नाभि में लगाएं बस ये दो बूंद, होंगे 7 फायदे

3854

हर बॉडी पार्ट्स का कनेक्शन नाभि से होता है. नाभि में रोज चुटकी भर घी जैसे हेल्दी फूड की दो बूंदे लगाना ही कई बीमारियों से बचाने के लिए पर्याप्त है. इस थैरेपी से कई हेल्थ प्रॉब्लम ठीक होती हैं. साथ ही खूबसूरती बढ़ाने में भी यह फायदेमंद है. महर्षि आयुर्वेद हॉस्पिटल, नई दिल्ली के डॉ. बता रही हैं नाभि में घी की दो बूंदे लगाकर हल्की मालिश करने से होने वाले 7 फायदों के बारे में.

इसे नाभि में लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है जिससे फेयरनेस बढती है.

इससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है. चेहरे की चमक बढती है.

इससे बालों का झड़ना रुकता है. बालों की शाइनिंग बढती है.

यह घुटनों का दर्द करने में फायदेमंद है. जॉइंट पेन से बचाता है.

इससे चेहरे के पिंपल्स ठीक होते है. दाग-धब्बे दूर होते है.

नाभि में घी लगाने से फाटे होंट ठीक हो जाते है.

इससे पेट की प्रॉब्लम दूर होती है और कब्ज से बचाव होता है.