बाजार में मौजूद अधिकांश फेस पैक केमिकल बेस्ड होते हैं और काफी महंगे भी होते हैं. आयुर्वेदिक प्रेक्टिशनर और ब्यूटी केयर एक्सपर्ट का कहना है कि केमिकल बेस्ड फेस पैक का असर परमानेंट नहीं होता और इनसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.; अगर इनकी बजाय कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल फेस पैक बनाने के लिए किया जाए तो न सिर्फ स्किन यंग और हेल्दी बनती है बल्कि बगैर साइड इफेक्ट के बुढ़ापे की प्रोसेस को लंबे समय तक स्लो रखा जा सकता है. आगे हम बता रहे हैं घर पर ही बेस्ट आयुर्वेदिक पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे.
स्किन के लिए फायदेमंद है नीम-दही का फेसपैक >>
डार्क सर्कल – यह फेसपैक स्किन को हेल्दी और एनर्जाइज बनाता है. रेग्युलर लगाने से डार्क सर्कल भी दूर होते है.
चोट के निशान – इस फेस पैक में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती है. इसे लगाने से चोट और उसके निशान ठीक होते हैं.
सन प्रोटेक्शन – यह फेस पैक सनस्क्रीन की तरह काम करता है. सूरज की उल्टा वायलेट किरणों से बचाव होता है.
ब्लैक हेड्स – इस फेस पैक में मौजूद इन्ग्रीडीयंट्स स्किन को क्लीन करके ब्लैक हेड्स दूर करने में मदद करते हैं.
टैनिन – नीम और दही का फेस पैक स्किन के डैमेज टिश्यूज को रिपेयर करता है. इससे टैनिन कम होती है.
डल स्किन – इसमें मौजूद विटामिन और न्यूट्रीयंट्स स्किन सेल्स हेल्दी बनाते हैं. स्किन ग्लोविंग दिखने लगती है.
पिंपल्स – यह फेस पैक स्किन के बैक्टीरिया ख़त्म करके पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम दूर करने में हेल्प करता है.
ड्राई स्किन – यह फेसपैक स्किन में नमी बनाए रखता है. ड्राईनेस और रिंकल्स की प्रॉब्लम में फायदा होता है.