बारिश के मौसम में मच्छरों को पनपने का माहौल मिल जाता है। ऐसे में ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां को बढ़ावा मिलता है। आप चाहें तो इन मच्छरों को घर से दूर रखकर सेहत का ध्यान रख सकते हैं। इसके लिए घर में ही बड़े आसान उपाय मौजूद हैं। जरूरत है तो बस इन्हें जानने की।
1- घर के अंदर अरोमेटिक कैंडल जलाए. इसकी सुगंध से भी मचछर भाग जाते है. आप चाहे तो लेवेंडर आयल में कॉटन बोल्स डीप करके भी रूम में रख सकते है.
2- काफी पाउडर से भी मचछर दूर भागते है. घर में आसपास जहा भी पानी इकठा हो. वहा कॉफ़ी पाउडर छिड़क दे. ये लार्वा का भी खात्मा कर देगा.
3- कमरे में कपूर जलाकर रखे और सभी खिड़की – दरवाजे 15 मिनत के लिये बंद कर दे. इसकी स्मेल से मचछर भाग जायेंगे.
4- नीम के तेल का दिया घर में जलाए. इससे घर के अंदर मौजूद मचछर भाग जायेंगे.
5- लेमन आयल आयर यूकेलिप्ट्स आयल को मिक्स करके शारीर के खुले हिस्से पर लगाना चाहिए. इससे मचछर नहीं काटेगे.
6- नीम की सुखी पत्तियों को जलाकर घर के अन्दर धुआं देने से भी कोने कोने में छिपे मचछर पर जाते है.
7- लुहसून की स्मेल भी मचछर बर्दास्त नहीं कर पाते. लहसुन की कुछ कलियाँ क्रशकरके बोयल करे और पानी ठंडा होने पर घर के कोनो में स्प्रे करे.
8- घर में तुलसी का पौधा लगाए. इससे मचछर घर में नहीं पनपेगे. पुदीना के पौधे भी इसमे हेल्प फुल है चाहे तो मिंट आयल का स्प्रे भी घर में कर सकते है.
9- एक कंटेनर में ड्राई आइस रखे. यह कार्बन डाइऑक्साइड का सॉलिड फॉर्म है . मचछर इसके पास जायेंगे तो इसकी स्मेल से दौबारा लोटकर नहीं आएंगे.
10- एक बाउल में बियर लेकर कमरे में रख दे. मचछर अट्रेक्ट होकर आएंगे और इसमे मर जायेंगे.
इस विडियो में देखिए मच्छर मारने के लिये बाजार में जो चीजे मिल रही है वो कितनी खतरनाक होती है >>>