कौन देता था राजीव दीक्षित को धमकी और बड़ा ऑफर ! आप भी देखिए

16427

दोस्तों राजीव जी ने विदेशी कम्पनिया जो भारत में जहर बेच रही है उनके खिलाफ अभियान चलाया हुआ था जो लगभग 20 साल तक चला, जिसमे वह लोगो को कम्पनियों के गलत सामान जो हीरो -हिरोइन  और खिलाडियों से प्रचार करवाकर हमारे देश में बेचे जाते थे उनकी पोल खोलते थे … इस अभियान के दौरान उनको बहुत धमकियाँ आती थी. और धमकियों के साठ साथ ये कम्पनियाँ राजीव भाई को ऑफर भी देती थी कि आप हमारे खिलाफ मत बोलिए आप जो मांगेगे आपको हम देंगे, जितना पैसा चाहिए हम देंगे बस आप चुप रहो हमारे खिलाफ. आप भी इस विडियो में देखिए कौन सबसे ज्यादा धमकी देता था.

इस विडियो में देखिए कौन राजीव भाई को धमकी देता था >>

यहाँ क्लिक करके विडियो डाउनलोड करे >>

दोस्तों जैसा कि आपने विडियो में देखा वही लोग राजीव भाई को धमकी देते थे जो सबसे ज्यादा जहर इस देश में बेचते है. 1 या 2 रूपये कि चीज को 10-20 रूपये में बेचने वाली इस कंपनी का विज्ञापन देश के बहुत बड़े खिलाडी और अभिनेता और अभिनेत्री है. देश के लाखो लोगो को आज भी पीने का पानी उपलब्द नहीं हो पाया है, महिलाए आज भी कई किलोमीटर से पानी लाकर अपना गुजारा कर रही है. जब देश की स्थिति ये है और ये खिलाडी कुछ पैसा के लिए जहर का विज्ञापन करे तो इससे बड़ा नेशनल क्राइम कुछ हो नहीं सकता

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें