इस असान और घरेलू तरीके से सफेद बाल जड़ से होंगे काले

9204

बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होना आम बात है, लेकिन आजकल कई लोग कम उम्र में ही सफेद बालों की प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमारे बालों का काला रंग मेलानिन नामक पिगमेंट के कारण होता है। ये पिगमेंट बालों की जड़ों की सेल्स में पाए जाते हैं। जब मेलानिन बनना बंद हो जाता है या कम बनने लगता है, तो बाल सफेद होने लगते हैं। इस प्रॉब्लम को हम कुछ घरेलू उपाय आजमाकर कंट्रोल कर सकते हैं। आयुर्वेद एक्सपर्ट बता रहे हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसे आजमाकर सफेद बालों को काला किया जा सकता है।

क्यों बंद हो जाता है मेलानिन बनना?

एक्सपर्ट बता रहे हैं कि बढ़ती उम्र, हॉर्मोनल चेंजेस, डिप्रेशन, स्ट्रेस, पॉल्यूशन या न्यूट्रिशन्स की कमी का बालों पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है और इस तरह बाल सफेद होने लगते हैं। लेकिन अगर सही समय पर इसका ट्रीटमेंट ले लिया जाए तो इस प्रॉब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है।

 स्टेप बाय स्टेप जानिए बालों को काला करने वाला नुस्खा बनाने का तरीका…

1 कोकोनट मिल्क को गरम करके आयल निकाल लें

2 डेढ कप कोकोनट आयल में आधा कप आंवला और अलोवेरा जेल मिक्स कर लें

3 तैयार मिक्सचर को 8 से 10 मिनट तक उबालें

4 ठंडा होने पर इसे छानकर धुप में 10 से 12 दिन रखें

5 तैयार नुख्से से हर दो दिन छोड़कर बालो की मसाज करें