पुरुषों को शर्मिंदा करती हैं ये 7 चीजें, जानिए कैसे बचें

2051

अनचाहे बालों से लेकर पैरों से आने वाली बदबू या पसीने की स्मेल की वजह से कई बार पुरुषों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए पुरुष घर में आसानी से मिलने वाली नैचुरल चीजों का यूज कर सकते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट बता रहे हैं शर्मिंदगी दूर करने वाले ऐसे ही आसान उपायों के बारे में.

मोटापा – इससे बचने के लिए रोज करेले या लौकी का जूस पीयें. इससे मेटाबोलिज्म बढ़ता है.

अनचाहे बाल – बेसन में हल्दी पाउडर और दही मिलाकर स्किन पर लगाएं. सूखने के बाद हल्का रब कर इसे धो लें.

गंजापन – कलोंजी और मैथीदाने के पेस्ट में नारियल का पेस्ट लगाने से गंजेपन से बचाव होता है.

पैरों की बदबू – बेसन में दही मिलाकर पैरों पर लगाने स्किन के पोर्स खुल जाते हैं. इससे पैरों की बदबू दूर होती है.

ड़ेंडर्फ – बेकिंग सोडे में दही मिलाकर बालों में लगाने से ड़ेंडर्फ दूर होता है.

सांवलापन – साबू दाने को पीसकर बेसन और दही मिला लें. इसे लगाने से सांवलापन दूर होता है.

डार्क सर्किल – ऑरेंज के छिलकों में कच्चा दूध मिलाकर काले घेरों(डार्क सर्किल) पर लगाएं. इससे डार्क सर्किल नही होंगे.