Yahoo! ने गौ माता को दिया साल का सबसे बड़ा अवार्ड !

5328

दुनिया के सभी लोग दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं l सभी चाहते हैं की लोग उन्हें जानें, उनकी प्रसिद्धि हो, गूगल और याहू जैसे बड़े सर्च इंजन के जरिए जाने जाए पर ऐसा बहुत ही कम हो पाता है l

सभी लोग नंबर 1 बनने की रेस में दौड़ रहे हैं पर अपने इस सपने को बहुत ही कम लोग पूरा कर पाते हैं कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गाय ने l जी हाँ ! आपने ठीक ही सुना है l पिछले साल याहू ने पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर के लिए एक गाय को चुना था

Feeding-Calf

दरअसल पिछले साल इस गाय को सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा खोजा गया था l साथ ही साथ गाय से जूड़ी बातों के बारे में भी सबसे ज्यादा खोजा गया था l याहू की रिव्यु कमिटी टीम ने पूरे साल के टॉप ट्रेंड के रिव्यु के नतीजे निकालने के बाद एक गाय को पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर बनाने का निर्णय लिया l साल में भारत में ऐसे कई अहम मुद्दे थे जिनका केंद्र गाय थी चाहे वो सियासी मुद्दे हो या सामाजिक l इसी वजह से गाय सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी

याहू हर साल अपने यूजर्स की सर्च आदतों और तरीकों को ध्यान में रखते हुए साल के अंत में एक रिव्यू करता है l इसमें सबसे ज्यादा सर्च किए गए और टॉप ट्रेंड में शामिल लोगों को भारत की ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ खिताब से नवाजा जाता है l इस बार गाय को ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजकर याहू ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है l बड़ी- बड़ी हस्तियों को नज़रअंदाज़ कर याहू ने गाय को इस खिताब से नवाज़ा है

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जन-जागरण के लिए इसे अपने Whatsapp और Facebook पर शेयर करें