चेहरे को खूबसूरती और सुंदर निखार के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

2627

चेहरे की खूबसूरती व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जिन लोगो का चेहरा खूबसूरत होता है उनकी सभी तारीफ़ करते है वही दूसरी ओर जो लोग खूबसूरत नहीं होते उनकी तारीफ़ करना तो दूर कोई उनसे बात तक करना पसंद नहीं करता. ध्यान रहे सुंदर दिखने के लिए जो लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं वह बहुत गलत है इससे आपके चेहरे की स्किन बहुत हार्ड हो जाएगी. इसलिए हम चेहरे का ग्लो बढ़ने के लिए आपको कुछ देसी नुस्खे बताते हैं जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही है. सिर्फ फायदे ही हैं.

साबुन से दमदार हैं ये घरेलू उपाय >>

हल्दी और चंदन – थोड़ी हल्दी, चन्दन और जरा-सा दूध मिला कर 2 से 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें. 10 मिनट बाद चेहरा धोएं. ग्लो बढेगा.

शहद और नीम्बू – शहद, नीबूं और मलाई – नीम्बू और मलाई को मिलाकर पेस्ट बना लें. इससे चेहरे की मसाज करें. 10 मिनट बाढ़ धो लें.

बादाम और दूध – रात में 2 या 3 बादाम दूध में भिगोकर रख दें. सुबह इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें.

दूध और केला – एक पका हुआ केला और थोड़े से दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. और 20 मिनट बाद धो लें.

गुलाब जल – एक-एक चम्मच गुलाब जल और दूध को मिला लें. इसे रोज रत को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं.

अलोवेरा जैल – एक चम्मच अलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें.

दही और हल्दी – एक-एक चम्मच हल्दी पाउडर और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

शक्कर और नीम्बू – एक चम्मच शक्कर में आधा चम्मच नीम्बू का रस मिलाएं. इससे 5 या 10 मिनट तक हलके हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें.