बिना हीटर के सर्दियों में गर्म रखे घर ! जानिए ये 12 TIPS

7016

सर्दियों में घरों को गर्म करने के लिए हीटर से लेकर ब्लोअर तक का यूज बढ़ गया है, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। हेल्थ से लेकर इलेक्ट्रिसिटी बिल तक को ये गड़बड़ा सकता घर का टेम्परेचर गर्म रखने के लिए ऐसे तरीके अपनाने चाहिए, जिसमें हीटर या ब्लोअर का यूज न करना पड़ें।

बिना हीटर के घर को कैसे रखें गर्म

दरवाजो से लेकर खिडकियों तक पर भरी फेब्रिक और डार्क कलर के पर्दे यूज करें इससे घर में गर्माहट बनाये रखने में हेल्प मिलती है

टेराकोटा के पॉट का यूज हीटर की तरह कर सकते है इसमें कोयला या लकड़ी जलाएं घर गर्म हो जायेगा यह हीटर का अच्छा आप्शन है

घर में कुछ कैंडल्स जलाये इससे भी रूम तेम्प्रतुरे कुछ लेवल तक बढाया जा सकता है और सर्दी में राहत पाइ जा सकती है

सर्दियों में घर की खिड़कियाँ बंद रखें, ताकि ठंडी हवा अंदर न आ सके इससे भी घर में गर्माहट बनी रहेगी

धुप निकलने पर खिड़कियाँ कुछ देर खोलकर रखेई सूरज की रौशनी अंदर आयेगी तो घर नेचुरल गर्म हो जायेगा

शाम होने के बाद घर के परदे गिरा दे इससे घर की गर्माहट रहेगी और बाहर ठण्ड बढ़ने पर घर ठंडा नही होगा

फ्लोर सर्दियों में बहुत ठंडा हो जाता है इसलिए इस पर कारपेट बिछाकर ही रखें इससे फर्श गर्म रहेगा और पैरो में ठंडा नही लगेगा

रात में सोने से पहले मैट्रेस के नीचे गर्म पानी का बैग रख सकते है सोते समय आपको गर्माहट मिलेगी

दरवाजो के नीचे से भी ठंडी हवा अंदर आती है, जिससे घर ठंडा हो जाता है इसलिए रात के समय कोई पुराना कपडा नीचे फंसा दे

खिडकियों के कांच पर बब्बल रेप फिक्स कर दे यह देखने में भले ही अच्छा नही दिखे लेकिन इससे घर में गर्माहट बनी रहती है

घर का ऐसा हिस्सा या रूम जो ज्यादा यूज नही होता, उसे बंद ही रखें क्योंकि इससे एयर सर्कुलेशन कम होता और गर्माहट बनी रहेगी

बेडरूम हमेशा छोटा ही चुने छोटे बेडरूम किसी बड़े रूम से ज्यादा गर्म होते है जितना ओपन एरिया होगा गर्माहट उतनी कम होगी