दमा, अस्थमा, खांसी, जुखाम सहित 50 बिमारियों का इलाज दालचीनी से कीजिये

5755

हमारी रसोई में ऐसे बहुत सी चीजें हैं जिनका हमारे जीवन में बहुत अधिक लाभ है और उनके बारे में हम नही जानते  जैसे मैथी, चूना, जीरा, हिंग, आजवाइन वगैरह वगैरह, तो इनका भरपूर उपयोग करिए ऐसी कुल 103 औषधियां है जो कि गरीब से गरीब की रसोई में भी मिल जाती हैं

एक औषधि के बारे में वागभट्ट जी कहते हैं कि और भी महत्त्व कि है जो की दालचीनी है दालचीनी के बारे में वागभट्ट जी कह रहे हैं कि वायु के जितने भी प्रकोप है जैसे दमा, अस्थमा वात की बीमारियाँ माने वायु की तो इन बिमारियों को ख़त्म करने में बड़ी मदद करता है दालचीनी.

दालचीनी के बारे में वागभट्ट जी कहते हैं किये दमा और अस्थमा तो ठीक करेगा ही साथ साथ वात के सभी रोगों और कफ के सभी रोगों को भी खत्म करेगा, कफ के रोग जैसे सर्दी, खांसी-जुकाम, मोटापा और वजन का बढ़ना ये सभी कफ के रोग हैं

दालचीनी उपयोग करने का तरीका

दालचीनी का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि यह ज्यादा उपयोगी है पाउडर के रूप में, कई बार हम देखते हैं कि भोजन बनाते समय हम दालचीनी का पत्ता डाल देते हैं या उसकी छाल डाल देते हैं वो इतना उपयोग में नही आता जितना कि पाउडर के रूप आता है

और दालचीनी के बारे में वागभट्ट जी कहते हैं कि इसको अगर उपयोग कर रहें हैं तो आप गुड़ के साथ इसको खूब रगड़ीये, घिसिये, खूब अच्छे से उसमें गुड मिले फिर खाइए और फिर पीछे से थोडा गरम पानी पीजिये अद्भुत परिणाम होगा और यदि आप शहद ले सकते हैं तो शहद के साथ तो इसका मर्दन(रगड़) करके फिर चाटिये थोडा हल्का गुनगुना पानी पीजिये

शरीर के कम से कम 50 रोग ये अकेला दालचीनी ख़त्म कर देगा कफ के रोग और वात के रोग दोनों को अकेला ख़त्म कर देगा तो ऐसी 103 चीजें हमारी रसोई में है

सब लिख पाना असंभव है, ये विडियो देखें >>