बस एक TIP से बढ़ेगी दिमाग की ताकत, ऐसे यूज करने से होगा फायदा

2369

अगर रोज एक केला खाएं तो ब्रेन की पॉवर बढ़ती है. अपोलो हॉस्पिटल की चीफ डाइटिशियन के अनुसार केले में मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो ब्रेन के लिए फायदेमंद हैं. जिन लोगों को केला खाना पसंद नहीं है, वे इसका शेक बनाकर या इसे फ्रूट सलाद में मिलाकर खा सकते हैं.

दिमाग की ताकत बढ़ाने के लिए और क्या करें?

भरपूर नींद लें. देर तक जगने का नेगेटिव असर दिमाग पर होता है. रोज एक्सरसाइज या योगा करें. इससे दिमाग शांत रहता है. दिमाग की ताकत बढ़ती है. टेंशन में रहने से बचें. इससे दिमाग की ताकत कम होती है. दू्ध, पनीर जैसी हेल्दी चीजें भी अपनी डाइट में शामिल करें. इससे ब्रेन पॉवर बढ़ती है.

जानिए केला और ऐसी ही 5 चीजों के बारे में जिनसे दिमाग की ताकत बढ़ती है…

केला – इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, होता है. इससे दिमाग की ताकत बढती है. और मेमोरी तेज होती है. जिन लोगो को केला खाना अच्छा नहीं लगता, उन्हें इसका शेक बनाकर पीने से फायदा होगा. ब्रेन पॉवर बढ़ाने के लिए रोज फलों से बने सलाद में केला मिक्स करके खाना भी हेल्दी ऑप्शन है.

रखें ध्यान –. केले की मात्रा सीमित होना जरूरी है. अगर आप ज्यादा केले खाते हैं तो वजन बढ़ेगा. इसमें शुगर और कैलोरी दोनों ज्यादा होती है। इसका नेगेटिव इफेक्ट बॉडी पर होने लगता है.

सेब – इसमें क्वर्सेटिन की मात्रा अधिक होती है. इसे खाने से ब्रेन पावर बढती है. रोज सुबह सेब के साथ दूध पीने से फायदा होगा. सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग की ताकत बढ़ाते हैं. जिन लोगों को अल्जाइमर जैसी भूलने की बीमारी है, उन्हें अपनी डाइट में रोज सेब शामिल करना चाहिए.

अखरोट – इसमें मौजूद विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट मेमोरी बढ़ाने में मदद करते है. अखरोट ऐसे ही खाएं इसे फ्रूट सलाद में मिक्स करके खा सकते है. अखरोट को दूध में डालकर खाएं या नट्स के साथ मिक्स करके, इसे खाने से दिमाग तेज होता है. जिन्हें भूलने की आदत हैं, उन्हें अखरोट खाने से फायदा होगा.

हल्दी – इसमें करक्यूमिन होता है. इससे मेमोरी तेज होती है सब्जी में हल्दी डालकर खाएं. इसे दूध में मिलाकर पीने से फायदा होता है. चाहे तो इसे पानी में घोलकर पी लें. हल्दी वाला दूध पीने से दिमाग की ताकत बढती है.

अनार – इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट से ब्रेन की एक्टिवनेस बढती है. ऐसे ही खाएं. अनार का जूस पी सकते है. अनार खाने से या इसका जूस पीने से दिमाग की पॉवर बढ़ती है. जिन लोगों को भूलने की आदत है, उन्हें अपनी डाइट में अनार का जूस शामिल करने से फायदा होगा. रोज एक अनार अपनी डाइट में शामिल करें.

ओट्स – इसमें फाइबर्स और विटामिन्स होते है इससे दिमाग तेज चलता है. मेमोरी बढती है. इसे दूध में डालकर पीने से फायदा मिलता है.