अपनी ब्यूटी को बनाए रखने के लिए बहुत से लोग आर्टिफीसियल कास्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं जो कई बार स्किन के लिए हानिकारक होता है लेकिन नैचुरल चीजों का यूज करें तो बहुत से फायदे तो होते ही हैं और कोई साइडइफ़ेक्ट भी नही होता. इन चीजों से स्किन की चमक बढ़ती है. बाल हेल्दी रहते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट बता रहे हैं ऐसी 10 चीजों के बारे में जिन्हें अपनी ब्यूटी बढ़ाने के लिए यूज कर सकते हैं. जानिए इन चीजों को अप्लाय करने का आसान तरीका.
बेसन में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है.
आटे के चौकर में दही और निम्बू का रस मिलाकर हाथ-पेरों पर लगाएं. इससे कालापन दूर होता है.
ओट्स में ओलिव आयल, पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे पैरों पर लगाने से डेड स्किन निकल जाती है.
मसूर की दाल में गुलाब जल और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन की सॉफ्टनेस बढती है.
नारियल पानी में नीम्बू का रस मिलाकर लगाने से डेड स्किन निकल जाती है. चहरे की चमक बढती है.
नहाने के पानी में ओलिव आयल मिलाएं. इससे बालों और चेहरे की चमक बढती है.
टमाटर को पीसकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट एंड शाइनी होती है.
जानिए किन तीन ड्रिंक से बढेगी ख़ूबसूरती >>
नीम्बू पानी – नीम्बू पानी पीएं. इससे बॉडी के टोक्सिंस दूर होंगे. स्किन की चमक बढ़ेगी.
ब्लैक टी – दिन में दो बार ब्लैक टी पीएं. इससे स्किन की सॉफ्टनेस बढ़ेगी.
नारियल पानी – दिन में एक बार नारियल पानी पीएं. इससे स्किन और बालों की शाइनिंग बढ़ेगी.