नहाने के पानी में मिलाएं ये 7 चीजें, होगा अमेजिंग असर

2412

अनियमित लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते अपनी ब्यूटी को मेंटेन करना मुश्किल होता है. ऐसे में सिंपल तरीके फॉलो करके बालों और स्किन की केयर की जा सकती है. अगर नहाने के पानी में कुछ चीजें मिला लें तो कई ब्यूटी प्रॉब्लम दूर होती हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट बता रही हैं ऐसी ही 7 चीजों के बारे में जिससे सांवलापन दूर होता है। बाल घने और चमकदार होते हैं.

कच्चा दूध – इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंटस स्किन, बालों की चमक बढ़ाते है. एक बाल्टी पानी में 2 चम्मच दूध के ही मिलाएं.

नमक – इसमें मिनरल्स, सोडियम होता है. इससे गोरा होता है. चहरे की चमक बढती है.एक बाल्टी पानी में एक चम्मच नमक ही मिलाएं.

शहद – इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है. एक बाल्टी में 1 चम्मच शहद ही मिलाएं.

ऑरेंज के छिलके – इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. इससे सन टेनिंग दूर होती है. बालों की चमक बढती है. एक बाल्टी पानी में एक ऑरेंज के छिलके ही डालें.

बेकिंग सोडा – इसमें एंटी सेप्टिक और एंटी फंगल प्रॉपर्टी होती है. इससे खुजली, रेशेज और डैनडरफ दूर होती है. एक बाल्टी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा ही डालें.

ओलिव आयल – इसमें विटामिन E होता है जिससे स्किन सॉफ्ट एंड शाइनी होती है. एक बाल्टी पानी में आधा चम्मच ओलिव आयल ही डालें.

ग्रीन टी – इसमें कैटेचीन होता है जिससे स्किन ग्लोइंग और बाल लम्बे होते है. एक बाल्टी में 1 कप ग्रीन टी ही डालें.