बालों का स्वस्थ रखना आसान काम नहीं है. बालों का झड़ना,रूसी,रूखापन, दो मुंहे बाल आदि बहुत सी समस्याएं आम सुनने के मिलती है. आपके पास समय की कमी है तो बालों की हर समस्या के लिए अलग-अलग चीजें मिलाकर लगाने से हेयर प्रॉब्लमस को दूर किया जा सकता है. आइए वीडियो में देखें कौन सी हैं ये चीजें.
शैम्पू में मिलाकर लगाएं ये चीजें होंगे फायदे >>
शहद – शैम्पू में शहद मिलाकर लगाने से बाल पूरी तरह झड़ना बंद हो जाते हैं.
आंवले का रस – इसे शैम्पू के साथ मिक्स करने से डेंडर्फ पूरी तरह ख़त्म हो जाती है.
नीम्बू का रस – शैम्पू में नीम्बू का रस मिलाने से डेंडर्फ आसानी से दूर होती है.
गुलाब जल – शैम्पू में इसे मिक्स करके लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है.
ग्रीन टी – शैम्पू में ग्रीन टी मिलाने से बालों का झड़ना रुक जाता है. इससे बाल घने होते हैं.
एलोवेरा जूस – शैम्पू में एलोवेरा जूस मिलाने से बालों की खुजली दूर होती है.
ओलिव आयल – इसे शैम्पू में मिलाकर लगाने से बालों की चमक बढती है.
पीसी हुई शक्कर – शैम्पू के साथ इसे मिलाकर लगाने से बाल मिलें और चमकदार होते हैं.