दोस्तों अगर आपका मोबाइल फ़ोन बहुत ही स्लो चार्ज होता है तो इसके पीछे बहुत से कारण है. आज हम आपको मोबाइल के स्लो चार्जिंग के बारे में और जल्दी कैसे चार्जिंग करें उसके बारे में आपको बताने जा रहे है. अगर आपके पास ऐसा चार्जर है जो बहुत तेजी से चार्जिंग करता हो फिर भी अप ये तरीके अपना कर उससे भी अधिक तेजी से फ़ोन चार्ज कर सकते है. इन तरीकों को अपनाने के बाद आपका फ़ोन 25-30% अधिक तेजी से चार्ज होगा.
तो सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाकर डेवलपर आप्शन इनेबल करना होगा. इसके लिए आपको 7 बार बिल्ड वर्जन(build version) पे क्लिक करना होगा. वो करने के बाद डेवलपर आप्शन आयेगा, डेवलपर आप्शन में जाने के बाद आपको USB configurations आप्शन में जाना होगा, फिर उसमें charging आप्शन को यूज करना होगा. अब उसको चार्जिंग पे लगायेंगे तो ज्यादा तेज चार्ज होगा.
दूसरी बात आप जब भी फ़ोन चार्जिंग पे रख रहे हैं तो power saving mode पे लगा कर मोबाइल चार्ज करें. इसके लिए settings में जाकर battery आप्शन सेलेक्ट करके power saving mode चूज करें.
तीसरी बात जो है वो ये है कि हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल ही करें जो आपके मोबाइल के साथ आपको मिला है, किसी अन्य चार्जर का इस्तेमाल न करें. क्यूंकि दुसरे चार्जर से चार्जिंग तो स्लो होगी ही इससे बैटरी ख़राब होने का भी खतरा बना रहता है. इसलिए हमेशा स्टैण्डर्ड चार्जर ही यूज करें.
चौथी बात दोस्तों ये है कि आजकल सभी बैककवर का इस्तेमाल करते है. जिससे आपकी स्क्रीन ब्रेक न हो जाए या स्क्रेच न आए फ़ोन पर इसलिए बैक कवर का इस्तेमाल करते है. लेकिन फ़ोन चार्ज करते समय ये एक बुरी बात है क्यूंकि मोबाइल चार्जिंग के समय जो हीट बाहर निकालता है कवर यूज करने से वो हीट ट्रैप हो जाती है. तो चार्जिंग के समय बैक कवर को निकाल देना चाहिए. इससे आपकी बैटरी बहुत फ़ास्ट चार्ज होगी. क्यूंकि फ़ोन गर्म होने से बैटरी की एफ़ीसीयंसी कम हो जाती है.
दोस्तों अगर आप मोबाइल बंद करके बैटरी चार्ज करेंगे तो बैटरी बहुत जल्दी चार्ज होगी क्यूंकि बैटरी पावर किसी भी एप्लीकेशन में ड्रेन नही होगी. अगर आप अपने फ़ोन को बंद करके नही रख सकते तो आप एयरप्लेन मोड पे भी डाल सकते है. एयरप्लेन मोड पे डालने से बहुत साडी चीजें बंद हो जाती है. क्यूंकि आपके जो नेटवर्क सिग्नल्स होते हैं जिसकी वजह से बैटरी जल्दी जाती है वो बंद हो जाता है और बैटरी फ़ास्ट चार्ज होने लगती है. सबसे बेस्ट है अगर फ़ोन स्विच ऑफ करके चार्ज करें.
दोस्तों कई बार हमारी डाटा केबल ख़राब हो जाती है, हम चार्जर तो ओरिजिनल इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार डुप्लीकेट केबल इस्तेमाल करते है. उससे भी हमारी बैटरी चार्जिंग पर नेगेटिव इफ़ेक्ट आ सकता है. तो आप अच्छी केबल का इस्तेमाल करें, और अगर ये पता करना हो कि केबल कितनी अच्छी है तो उसके लिए एक एप्प है जिसका नाम है Ampere ये आपको एगजेकटली बताता है कि किस लेवल पे चार्ज हो रहा है. आप एक दो केबल बदल कर देख सकते है आप देखेंगे कि केबल की वजह से भी चार्जिंग पर इफ़ेक्ट पड़ता है. इस एप्प से आप और दुसरे पैरामीटर्स भी ट्रैप कर सकते है.
तो दोस्तों ये 6-7 चीजें हैं जिससे आप बहुत अधिक स्पीड से मोबाइल चार्ज कर सकते हैं, कम से कम 25 से 30% तेजी से चार्ज कर सकते है.