दोस्तों राजीव भाई ने स्वास्थ्य संबधित बहुत से व्याख्यान दिए थे, जिसमे उन्होंने हमें ऐसी ऐसी जानकारी दी थी कि कोई डॉक्टर वो आपको बताता नहीं है. उन्होंने खान पान से लेकर पानी, जूस दूध पीने सबके बारे में बताया था. उन्होंने आयुर्वेद और होम्योपैथिक के बारे में बहुत गहरी जानकारी लोगो को दी थी.
आज लांखो करोड़ो लोग राजीव भाई द्वारा बताई गई बातो का पालन करके स्वस्थ जीवन जी रहे है. उन्होंने लाखों लोगो का इलाज किया था. आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि ताम्बे में बर्तन में रखा पानी किन लोगो को पीना चाहिए और किन लोगो को नहीं.
अब हम आपको बताते है कि ताम्बे के लोटे में रखा हुआ पानी पीना चाहिए या नही पीना चाहिए. ये आप सब जानते है और पीछे विडियो में बताया भी गया था कि हमारा शरीर 18 तत्वों से बना हुआ है शरीर में सोना भी होता है, चांदी भी है, लोहा भी है ऐसे ही टोटल 18 होते है. और आपको जानकारी दे दू कि यही सब 18 तत्व मिटटी में भी होते है और मिटटी से जब अन्न (भोजन) पैदा होता है उसमे ये सब होता है. हम उसे खाते है और वो हमारे शरीर में आते है.
ताम्बे में लोटे में रखा हुआ पानी पीना का नियम उनके लिए है जिनको कुछ तकलीफ है. जो शरीर में ताम्बे की मात्रा कम होने से होती है. मतलब ये कि अगर हमें कोई ऐसी बीमारी हो गयी जो ताम्बे के कम होने से होती है, उनमे से एक बीमारी जो आजकल बहुत आ रही है वो है “सर के बाल जल्दी गिरना”. ये जितने बल झड़ने वाले मरीज है जिनको ये शिकायत है कि हमारे बाल बहुत टूट रहे है, तो आप समझ लीजिये शरीर में ताम्र तत्व की कमी हो गयी है. तो ऐसे लोग को ताम्बे के लोटे या बर्तन में पानी पीना बहुत अच्छा होगा. इससे आपके बाल बहुत मजबूत हो जायेंगे. इसी तरह एक दूसरी बीमारी है – जिन लोगों की आँखो की रौशनी कम हो गयी ,है उनके शरीर में भी ताम्र तत्व कम हो गए है. ताम्बे के लोटे में रखा हुआ पानी उनके लिए बहुत अच्छा है.
लेकिन अगर आपको कोई बीमारी नही है तो सादा पानी ही आपके लिए सबसे अच्छा है और अगर है एक चीज हमेशा याद रखिये ताम्बे के बर्तन का पानी लगातार नही पी सकते. बीच बीच में उसको रोकना पड़ता है. जैसे तीन महीने लगातार पी लिया अब एक महीने छोड़ दीजिये फिर तीन महीने पी लीजिये फिर एक महीने छोड़ दीजिये. ऐसे करके चलेंगे तभी उसके परिणाम अच्छा आएगा. अगर आप लगातार पीते है तो हो सकता है आपको कोई अन्य बीमारी हो जाए.
इस विडियो में देखिए >>