जापान की महिलाएं अपनी खूबसूरती के लिए सारी दुनिया में जानी जाती हैं. इनकी खूबसूरती की वजह जापान की भौगोलिक और जेनेटिक कंडीशन्स तो है ही, साथ ही चावल जैसी नैचुरल चीजें भी हैं. जापान की महिलाएं चावल से बना एक नुस्खा अपनी ब्यूटी को बढ़ाने में यूज करती हैं। इससे उनका रंग गोरा रहता है. साथ ही स्किन हेल्दी रहती है। हम बता रहे हैं बेहद खूबसूरत जापानी महिलाओं की ब्यूटी का एक यूनिक फॉर्मूला.
कैसे बढ़ती है ब्यूटी – जापानी महिलाएं अपनी ब्यूटी बढ़ाने के लिए चावल, दूध और शहद का यूज करती है.
कैसे करें तैयार नुख्सा >>
2 चम्मच चावल के पाउडर में तीन चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद मिला लें. इसे चेहरे पर लगायें.
कैसे है फायदेमंद – चावल में मौजूद एंटीओक्सिडेंट और दूध व शहद में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स खूबसूरती बढ़ाते है.
इसे लगाने से होने वाले फायदे >>
इससे रंग गोरा होता है और स्किन की सॉफ्टनेस बढती है.
इससे स्किन टाइट होती है और रिंकल्स से बचाव होता है.
इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है और ड्राईनेस दूर होती है.
इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते है और चेहरे की चमक बढ़ती है.
इससे सन टेनिंग का असर कम होता है और डार्क सर्कल दूर होते है.