देखिए आखिर क्यों राष्ट्रीय स्तर की मीडिया ने कभी राजीव दीक्षित को नहीं दिखाया

29016

दोस्तों राजीव भाई हमेसा आंकड़ो के साथ बात करते थे और किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती थी कि कोई उनके आंकड़ो के को झूठा साबित कर सके. बहुत से लोग सोचते है कि राजीव जी को कभी मीडिया ने क्यों नहीं दिखाया. इस विडियो में स्वयं राजीव भाई से सुनिए कि उनको मीडिया वाले कवरेज क्यों नहीं देते थे

पूरी जानकारी लिख पाना असंभव है इसलिए ये विडियो देखे >>

दोस्तों जैसा कि आपने विडियो में देखा इंटरव्यू लेने वालो ने पूछा कि आपको बड़े मीडिया संसथान क्यों नहीं दिखाते तो राजीव भाई ने उसका बहुत ही लॉजिकल जवाब दिया जोकि सही है. राजीव भाई ने कहा कि बड़े मीडिया वालो को विज्ञापन कंपनियों से बहुत फण्ड मिलता है, जिसके आधार पर वो चैनल चलाते है. और राजीव भाई उन सब चीजो का बहुत ही कठोर और सरल भाषा में विरोध करते थे, भाषा इतनी सरल कि अनपढ़ से अनपढ़ को भी समझ आ जाए. अगर उन्होंने राजीव भाई को दिखा दिया तो उनको विज्ञापन मिलने बंद हो जायेंगे.