इन चीज़ों को हम गलत तरीके से खाते है, जानें सही तरीके

5265

कहते हैं न कि इम्प्रैशन छोटी-छोटी चीज़ों से ही बनता है। अब खाने पीने के तौर-तरीके को ही ले लीजिए। इन्हें सिखाने के लिए तो ‘टेबल मेनर’ भी बनाए गए हैं। ‘टेबल मेनर’ से इम्प्रेशन बनता है इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन उससे बेहतर इम्प्रैशन चीज़ों को सही तरीके से खाकर बनाया जा सकता है।

खाने की कई ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें जिस तरह हम खाते हैं उस तरीके को गलत कहा जा सकता है। क्योंकि अगर इनमें थोड़ा सा दिमाग लगाया जाए तो इन्हें बेहतर तरीके से खाया जा सकता है। इन सही तरीकों का इस्तेमाल कर आप न केवल किसी पर अच्छा इम्प्रैशन बना सकते हैं बल्कि अपना वक़्त भी बचा सकते हैं।

संतरे को खाने का तरीका – ऑरेंज को खाने के हमारे अपने कई तरीके होते हैं, ज्यादातर लोग पहले उसे पूरा छिलते हैं और इस तरह काफी समय लगता है कई बार तो उसकी ऊपर की सफ़ेद पापड़ी को साफ़ करते करते इतना आलस होता कि उसे खाने का मन ही नही करता लेकिन सोचकर देखिये अगर आप किसी के सामने इस तरह ऑरेंज खाएं तो आपका इम्प्रैशन कितना सॉलिड होगा पहले दोनों और से हल्का सा काट लें और फिर एक बीच में दोनों कटे हुवे सिरों को मिलते हुवे कटें फिर उसे कटी हुयी जगह से फाड़ लें और फिर देखें इम्प्रैशन जैसी नीचे विडियो में है

विडियो देखें >>

अनार को सही तरीके से खाने का तरीका- कई लोग अनार को साथ ही छिलते रहते हैं और साथ ही खाते रहते हैं या फिर पहले उसे सारे को छिलेंगे और फिर सारे दानों को किसी बर्तन में इकठ्ठा करेंगे इससे बहुत टाइम लगता है और आलस आने लगता है तो जानिए उसे खाने का तरीका

अनार के छिलके को ऊपर से थोडा काट लें फिर उसे ऊपर से नीचे तक तीन या चार जगह से तक काटें जैसे की विडियो में है और फिर उसे फाड़ लें आप बहुत आसानी से उसके दानों को खा सकते हैं और आसानी से नीचे पापड़ भी निकल जायेगा और उसे बिना आलस के एन्जॉय करें

विडियो देखें

नींबू का सारा रस आसानी से निकलें – अगर आपके पास रस निकलने की मशीन नही है तो आप क्या करते हैं की नींबू के दो फाड़ करके उसे निचोड़ते है लेकिन उसका सारा रश नही निकल पता और हाथों जोर भी बहुत लगाना पड़ता है

तो हम आपको उसका सारा रस निकलने का तरीका बताते हैं पहले नींबू को हर तरफ से हल्का हल्का काट लें और जब बीच में सिर्फ गूदा ही रह जाये तो उसे गुम के निचोड़ लें और साथ में कटे हुए छोटे छोटे टुकड़ों को भी निचोड़ लें आसानी से सारा रस निकल जायेगा बेहतरीन तरीके से समझने के लिए नीचे फोटो देखें

तरबूज को खाने के तरीके – पहले तरबूज को दो भागों में काट लें अब एक भाग को कटे हुवे हिस्से को नीचे की और रखें और उसको विडियो में दिखाए गए तरीके अनुसार काट लें और फिर एक एक भाग को उठा कर आसानी से खा सकते हैं

किवी को बिना कटे निकलने का तरीका – वैसे तो किवी को उसका पूरा पापड़ छीलकर खाते हैं लेकिन हम आपको उसे खाने का अच्छा तरीका बताते हैं किवी को दोनों साइड से इतना काट लीजिये कि उसके अंदर चम्मच आसानी से चला जाए अब चम्मच को अन्दर पापड की साइड से पूरा गुम दीजिये और फिर ऊपर का पापड़ को आसानी से ऊपर से हटा लीजिए

विडियो देखें >>

केक काटने का तरीका – हम केक जब खाते हैं तो साइड से काटकर खातें हैं और जब बाकि बच जाता है तो उसे ऐसे ही बेढंग तरीके से फ्रिज वगैरह में रख देते हैं लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बतायेंगे जिससे लोगों का आप के ऊपर बहुत अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा

पहले केक को 3 पैरलेल भागों में काट लें, बीच का हिस्सा इतना रखें जितना आप एक बार में खा सकें अब बीच वाले हिस्से को खाने के लिए हटा लें और साइड के बचे दो हिस्सों को आपस में जोड़कर रख दे जैसा विडियो में दिखाया गया है

विडियो देखें >>

स्ट्रॉबेरी काटने का तरीका – स्ट्रॉबेरी का जो हिस्सा अन्वान्टेड है उसके ठीक अपोजिट साइड में एक स्ट्रॉ घुसेड दे और आरपार कर दे, अनवांटेड पार्ट अपने आप स्ट्रॉ के साथ बाहर आ जायेगा

विडियो में देखें >>

दूध में डूबाकर बिस्कुट खाने का सही तरीका – ज्यादातर हम बिस्कुट को हाथ में लेकर दूध में डुबाते हैं तो बिस्कुट दूध में गिर जाता है फिर उसे निकलते हैं तो हाथ गंदे हो जाते है. लेकिन अगर बिस्कुट को फोर्क की सहायता से डुबोया जाये तो बिस्कुट बिगने के बाद भी दूध में नही गिरेगा

विडियो देखें >>